उत्तराखण्ड

गौशाला में आग लगने से 5 मवेशी जिंदा जले

रुद्रप्रयाग(UK Review) रुद्रप्रयाग के मदोला गांव में गोशाला में आग लगने से पांच मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार देर रात 11 बजे के बाद की बताई जा रही है। राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लेते हुए रिर्पोट तहसील कार्यालय को भेज दी है।अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ग्राम पंचायत मदोला में ग्रामीण सत्यपाल सिंह नेगी, संजय सिंह नेगी और कल्पेश्वरी देवी की छह कमरों की संयुक्त गोशाला थी। गोशाला के ऊपर के तीन कमरों में सूखी घास व चारा रखा हुआ था, और नीचे के तीन कमरों में तीनों परिवार के मवेशी बंधे थे। बीती रात 11 बजे अचानक गोशाला में आग लग गई। जब तक गांव के लोग गोशाला पहुंचते आग की लपटों ने गोशाला के तीनों कमरों को अपने आगोश में ले लिया। किसी तरह ग्रामीणों द्वारा दो घंटे तक आग बुझाने के काफी प्रयास किए गए। काफी देर बार आग पर काबू पाया गया और एक भैंस एचं दो बैल को सुरक्षित बचा लिया गया। दो दुधारू गायें, दो बैल और एक बछड़े की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। बुधवार को रुद्रप्रयाग तहसील के तहसीलदार किशन गिरी व राजस्व उप निरीक्षक सुरेंद्र लाल ने गांव पहुंचकर क्षति का आंकलन किया। पशुपालन विभाग के चिकित्सक द्वारा मृतक मवेशियों का पोस्टमार्टम किया गया। तहसीलदार ने बताया कि गोशाला के बाहर मच्छर भगाने के लिए उपले जलाए गए थे। रात को गोशाला के दरवाजे खुले थे। तेज हवा के कारण जल रहा उपला घास के ढेर में जा गिरा, जिससे आग भड़क गई। प्रभावित पशुपालकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से गोशाला निर्माण के लिए आवेदन किया जा रहा है। इस मामले की पूरी रिर्पोट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है। इधर ग्रामीणों ने घटना पर दुख जताते हुए प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की।

Related posts

आरक्षण खत्म करके उत्तराखंड में हर किसी को मुख्यधारा में लाना चाहती उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी

Anup Dhoundiyal

25 जून से चलेंगी उत्तराखंड रोडवेज की बसें

Anup Dhoundiyal

गढ़वाली, कुमांऊनी और जौनसारी पर बनाये गये मोबाइल ऐप ‘आखर’ शब्दकोष का किया विमोचन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment