उत्तराखण्ड

जन संघर्ष मोर्चा ने राजभवन में दी दस्तक, पंचायत चुनावों में गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने की मांग

UK Review देहरादून। जन संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमण्डल ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में पंचायत चुनाव में गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण एवं एम0डी0डी0ए0 के आतंक से निजात दिलाने को लेकर राजभवन में राज्यपाल के सचिव आर0के0 सुधांशु से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। श्री सुधांशु ने मामला महामहिम के समक्ष रखने का भरोसा दिलाया।नेगी ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में सरकार को चाहिए कि 10 फीसदी गरीब सवर्णों हेतु आरक्षण व्यवस्था का सम्मान करते हुए पंचायत चुनावों में भी गरीब सवर्णों को आरक्षण की व्यवस्था लागू करे, जिससे गरीबों का पंचायतों में प्रतिनिधित्व स्थापित हो सके। वर्तमान में एस0टी0ध्एस0सी0ध्ओ0बी0सी0 को दी जा रही व्यवस्था के अनुरूप ही गरीब सवर्णों हेतु भी व्यवस्था की जानी चाहिए। नेगी ने कहा कि जब सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण विद्यमान है तो सरकार का दायित्व है कि गरीब सवर्णों को पंचायत चुनाव में भी आरक्षण व्यवस्था लागू करें। इसके साथ-साथ मोर्चा प्रतिनिधिमण्डल ने एम0डी0डी0ए0 के आतंक से निजात दिलाने हेतु मानकों में ढील प्रदान करने व प्राधिकरण द्वारा की जा रही अप्रत्याशित लूट को लेकर भी मामले से अवगत कराया तथा कहा कि इनके आतंक की वजह से लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। प्राधिकरण के कड़े मानकों की वजह से मात्र 10-15 फीसदी मानचित्र ही स्वीकृत हो पाते हैं, बाकि अन्य मामलों में वही लूट-खसोट की जाती है।प्रतिनिधिमण्डल में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, भीम सिंह बिष्ट, आदि शामिल रहे।

Related posts

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सपरिवार किए बाबा केदार व बदरीविशाल के दर्शन

Anup Dhoundiyal

कोरोना जांच की अनिवार्यता से सुरक्षित हुए उत्तराखंड के पर्यटक स्थल

Anup Dhoundiyal

यूकेडी नेत्री प्रमिला रावत के पिताजी के निधन पर यूकेडी ने आयोजित की शोकसभा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment