News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

यूकेडी नेत्री प्रमिला रावत के पिताजी के निधन पर यूकेडी ने आयोजित की शोकसभा

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल की केन्द्रीय उपाध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी प्रमिला रावत के पिताजी कैप्टेन (सेवानिवृत्त) मदन सिंह नेगी उम्र 75 वर्ष निवासी विजय कॉलोनी हाथीबड़कला देहरादून के निधन पर उत्तराखंड क्रांति दल ने गहरा दुख व्यक्त किया। यूकेडी के कार्यालय में आयोजित शोकसभा में दल के नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की व परिवार को दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। स्व. नेगी देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस का परिचय दिया। उनको भारतीय सेना गढ़वाल राइफल द्वारा युद्ध सेना मैडल जिसमें 1987 को जाफना श्रीलंका में शांति सेना के दौरान जिन्दा एल टी टी को पकड़ा। उन्हें सेना ने सम्मानित किया। परिवार में 3 बेटी, दो बेटे व पत्नी हैं। इस अवसर पर मनोरथ प्रसाद ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, अनिल थपलियाल, किरण रावत, रामपाल, बिजेंद्र रावत, विलाश गौड़, दीपक रावत आदि उपस्थित रहे।

Related posts

अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे विधायक हरीश धामी व मनोज रावत से सीएम ने की वार्ता 

Anup Dhoundiyal

फिल्म ‘‘मुद्दा 370 जे0 एण्ड के’’ के निर्माता भंवर सिंह पुण्डीर ने सीएम से की भेंट 

Anup Dhoundiyal

आग से चार दुकानें जलकर खाक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment