News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

टिहरी संसदीय क्षेत्र में राजशाही को जोत सिंह गुनसोला विकास से करेंगे खत्मः अभिनव थापर

देहरादून। देहरादून में टिहरी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला जी के समर्थन में पहले कांवली रोड, गांधी ग्राम, सत्तों वाली घाटी से न्यू पटेल नगर व प्रेमनगर के विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा कर जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करी। सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जनता ने पदयात्राओं में उत्साह के साथ भाग लिया और कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया। शास्त्री नगर में मिलन विहार जनसामुदायिक केन्द्र में जनसभा का आयोजन किया गया।
टिहरी संसदीय प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि महारानी ने 3 बार टिहरी-देहरादून क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया किन्तु एक भी कार्य वह जनता को बता नहीं पायी, कांग्रेस 12 वर्षों से संसदीय क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को गति देगी। जनसभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने कहा कि टिहरी संसदीय क्षेत्र से सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह की राजशाही को कांग्रेस के स्तंभ जोत सिंह गुनसोला खत्म करेंगे और टिहरी-देहरादून के विकास की नींव रखेंगे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व लोकसभा प्रभारी मंत्री प्रसाद नैथानी, कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना , महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी, प्रेमनगर अध्यक्ष मोहित ग्रोवर, पूर्व पार्षद जगदीश धीमान, राजेश पुंडीर, चरणजीत कौशल,प्रताप असवाल, पिया थापा व अन्य कांग्रेस नेताओ ने विचार रखे।

Related posts

कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू ने सीएम को सौंपा एक करोड़ की सहयोग राशि का चेक

News Admin

गुरू पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री ने ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत अपनी माताजी संग किया पौधारोपण

Anup Dhoundiyal

केदारनाथ में हैलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 4 घायल

News Admin

Leave a Comment