News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू ने सीएम को सौंपा एक करोड़ की सहयोग राशि का चेक

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास, देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य उत्पादन एवं कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर डॉ. अनिल डब्बू ने राज्य में विभिन्न आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ (एक करोड़ रुपये) की सहयोग राशि भेंट की।
मुख्यमंत्री ने इस सहयोग के लिए  विपणन बोर्ड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योगदान आपदा प्रभावितों के प्रति संवेदनशीलता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचायक है। उन्होंने कहा कि राज्य में हाल ही में हुई अतिवृष्टि व आपदाओं से प्रभावित परिवारों की सहायता एवं पुनर्वास के लिए यह सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार आपदा की हर स्थिति से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में शासन, प्रशासन, सामाजिक संस्थाएं तथा जनप्रतिनिधियों का सहयोग सराहनीय है। उन्होंने सभी संगठनों और नागरिकों से अपील की कि वे आगे आकर इस पुनीत कार्य में योगदान दें।

Related posts

न्यायालय के आदेशों का अनुपालन कराने में नाकाम सरकार को बर्खास्त करे राजभवनः मोर्चा 

Anup Dhoundiyal

निवेशकों के रुझान से कांग्रेस को सियासी जमीन खिसकने का डरः चौहान

Anup Dhoundiyal

रुड़की में चोरों को भी पड़ गई मोल, नशे में चोरी करने गया चोर मौके पर ही सो गया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment