Breaking उत्तराखण्ड

फिल्म ‘‘मुद्दा 370 जे0 एण्ड के’’ के निर्माता भंवर सिंह पुण्डीर ने सीएम से की भेंट 

देहरादून, UKReview। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार के.एस. पंवार के नेतृत्व में फिल्म ‘‘मुद्दा 370 जे0 एण्ड के’’ के निर्माता भंवर सिंह पुण्डीर तथा निर्देशक राकेश आनन्द सांवत, स्वामी दर्शन भारती तथा राजकुमार सैनी ने मुलाकात की। फिल्म के निर्माता श्री पुण्डीर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि फिल्म आर्टिकल 370 व कश्मीर के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित है। फिल्म की लगभग 50 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखण्ड के अति रमणीक दर्शनीय स्थलों पर की गयी है। उन्होंने फिल्म के टीजर रिलीज करने हेतु मुख्यमंत्री से अनुरोध किया तथा इसके लिये समय देने हेतु निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने उक्त फिल्म के सामाजिक महत्व को देखते हुए फिल्म का टीजर रिलीज करने की सहमति दी। उक्त फिल्म का टीजर फिल्म के कलाकारों की उपस्थित में 29 नवंबर को मुख्यमंत्री की सहमति के पश्चात मुख्यमंत्री आवास पर रिलीज की जायेगी।

Related posts

ट्रंप ने उत्तर कोरिया को आतंकवाद का प्रायोजक किया घोषित

News Admin

दो चोर गिरफ्तार, माल बरामद

Anup Dhoundiyal

सड़क डामरीकरण कार्य का विस अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment