Breaking उत्तराखण्ड

सड़क डामरीकरण कार्य का विस अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एम्स रोड से शिवाजी नगर मुर्गी फार्म पुलिया तक सड़क डामरीकरण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।
एम्स रोड से शिवाजी नगर मुर्गी फार्म पुलिया तक 1.3 किलोमीटर सड़क मार्ग डामरीकरण का कार्य लगभग 20 लाख रुपये की लागत से किया जाना है। जिसका कि विगत दिनों विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्वीकृत कराने के तुरंत बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा सोमवार से तीव्र गति से डामरीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस मौके पर विस अध्यक्ष ने कहा कि विकास कार्यों के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विधाायक निधि से कराए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में चारों ओर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है एवं कोई भी क्षेत्र अच्छी सड़कों से वंचित नहीं रहेगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य में कोई भी कोताही न बरती जाए एवं गुणवत्ता के मानकों के आधार पर ही समय पर कार्य को पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने इस सड़क निर्माण के अतिरिक्त शिवाजी नगर सड़क पर ढाई सौ मीटर के पेच पर मोटी गिटी बिछाने एवं सड़क निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर शिवाजी नगर वार्ड के पार्षद जयेश राणा, लव कंबोज, चेतन चैहान, किशन मंडल, रविंद्र राणा, लक्ष्मी चैहान, पातीराम बडोला, इंद्रमणि गैरोला, केएस नेगी, रमेश रावत, नंदलाल, मुनि राजपूत, चंद्र बल्लभ डिमरी, गोयल दत्त बरमोला, टीना अग्रवाल, मनोज चैधरी, ममता रतूड़ी, बरखा देवी, रोशनी देवी, कुसुम रावत, दीपा देवी, जय सिंह चैहान, अनिल सिंह, यशवंत रावत, कृष्णा नेगी, आशीष राय, लक्ष्मी चैहान, निक्की देवी, राजेश्वरी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

सहकारी बैंक भर्ती निरस्त करते हुए इस घोटाले की एसआईटी जांच कराई जाएः यूकेडी

Anup Dhoundiyal

दिल्ली का प्रदूषण अब उत्तराखंड में भी पहुंचा,पढ़िए खबर

Anup Dhoundiyal

हर्षिल घाटी के काश्तकार करेंगे सेब महोत्सव का बहिष्कार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment