टिहरी(UK Review)टिहरी में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से थौलधार ब्लॉक के ग्राम गैर (नगुण) निवासी एक ही परिवार के पांच सदस्य बीमार हो गए। जिसमे से एक बच्चे की देहरादून के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है।ग्राम गैर (नगुण) निवासी शिवदास की पोती शिवानी 30 जुलाई को सब्जी बनाने के लिए जंगल से मशरूम लाई थी। रात को पूरे परिवार ने जंगली मशरूम की सब्जी खाई थी। रात तक सबकुछ ठीकठाक था। मशरूम खाने के बाद बुधवार दोपहर परिवार के पांचों सदस्यों शिवदास (65 वर्ष) पुत्र स्व. देवदास, छटांगी देवी (64 वर्ष) पत्नी शिवदास, बहु अनीता (31) पत्नी सुमन लाल, शिवानी (13) पुत्री सुमनलाल व अभिराज (4) पुत्र सुमन लाल की तबियत बिगड़ने लगी, जिस पर देर शाम रिश्तेदार उन्हें उपचार के लिए सीएचसी छाम लाए।प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया एवं ब्लड जांच करने की सलाह दी गई। घर जाने के बाद देर रात अभिराज की तबियत बिगड़ने पर उसका मामा मुलमदास उसको लेकर रात को ही देहरादून रवाना हो गया। बच्चे के मामा मुलमदास ने बताया कि सुबह छह बजे दून अस्पताल पहुंचने पर बैड व आईसीयू नहीं मिलने पर बच्चा स्ट्रेचर पर ही तड़पता रहा। तब वह उसे वैश्य नर्सिंग होम ले गया, जहां गुरुवार सुबह 7.30 बजे अभिराज ने दम तोड़ दिया। मृतक बच्चे के शव को दोपहर बाद घर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना से जहां परिवार में कोहराम मचा है वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है। क्षेत्र के बर्नु गांव में छह वर्ष पूर्व जंगली सब्जी खाने से पांच लोग बीमार हो गए थे।