Uncategorized

लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग निर्माण कार्य रोके जाने पर नागरिक मंच ने जताया रोष

(UK Review) कोटद्वार। नागरिक मंच की मासिक बैठक में चिलरखाल-लालढांग मोटर मार्ग के निर्माण कार्य रोके जाने पर रोष जताते हुए वक्ताओं ने कहा कि नेशनल कॉर्बेट पार्क, राजाजी नेशनल पार्क, बफर जोन की परिधि में आने के कारण उत्तराखण्ड वासियों के अधिकारों व सुविधाओं का हनन हो रहा है। बैठक में सर्वसम्मिति से आगामी 9 अगस्त को तहसील परिसर में उक्त मोटर मार्ग को लेकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।j व्यापार मंडल सभागार में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट गजेटियर ऑफ द यूनाइटेड प्राविसेन्स ऑफ आगरा एवं अवध में कंड़ी रोड सनेह, मोरघटी, लालढांग का उल्लेख मिलता है। बैठक में कंडी मोटर मार्ग को लेकर एक संचालक मंडल का गठन किया गया। संचालक मंडल पूरे क्षेत्र में पार्षद, पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों, समाज सेवी संगठनों, महिला व युवाओं को कंडी रोड संघर्ष समिति से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर नागरिक मंच के अध्यक्ष सीपी नैथानी ने कहा कि 18 अगस्त को पूरे नगर निगम क्षेत्र की विशाल बैठक आयोजित कर कंड़ी रोड संघर्ष समिति के अधीन संघर्ष कार्यक्रम घोषित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि संयोजक मंडल में विजय माहेश्वरी, शोभा बहुगुणा, राजेन्द्र सिंह नेगी, प्रवेश नवानी, गोविन्द डंडरियाल, वाचस्पति बहुखण्डी, महेन्द्र रावत, विनोद चन्द्र कुकरेती, नागेन्द्र उनियाल, चक्रधर शर्मा कमलेश, महावीर सिंह रावत, श्रीकृष्ण सिंघानिया, लाजपत राय भाटिया, जीत सिंह पटवाल, सूर्य नारायण पांडे, दिनेश चन्द्र ध्यानी, जर्नाद्धन प्रसाद ध्यानी, हरीश भदूला, रघुवीर सिंह रावत, सुधा सती को शामिल किया गया है।

Related posts

14 साल बाद नष्ट होंगी जिंदा दफन 555 मिसाइलें

News Admin

संस्कृत भाषा अभिव्यक्ति का साधन एवं मनुष्य के संपूर्ण विकास की कुंजी भीः सीएम

Anup Dhoundiyal

23.86 लाख की लूट का हुआ खुलासा, कलेक्शन एजेंट निकला मास्टरमाइंड

News Admin

Leave a Comment