(UK Review- पौड़ी) पौड़ी के खिर्सू में संचालित हो रहा एएनएम प्रशिक्षण संस्थान में काफी लंबे समय से पेयजल किल्लत चल रही है। जिससे यहां अध्ययनरत छात्राओं पानी के लिए मीलों दूर जाना पड़ता है।ऐसे में उनकी पढ़ाई में भी व्यवधान पड़ रहा है। खिर्सू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और एएनएम सेंटर में पेयजल किल्लत से परेशानियां हो रही है। पिछले लंबे समय से यह परेशानी बनी हुई लेकिन समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे एएनएम सेंटर में प्रशिक्षण ले रही छात्राएं अन्य जगहों से पानी ढोने को मजबूर हैं। बीते पांच दिनों से यहां पर बेहद कम पेयजल की आपूर्ति हो रही है। सरकार के लाख दावों के बाद भी चिकित्सकों को सही ढंग से आवासीय सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। खिर्सू में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल किल्लत से यहां पर रहने वाले चिकित्सकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही यहां पर संचालित होने वाले एएनएम सेंटर में प्रशिक्षण ले रही करीब 40 छात्राओं के साथ ही शिक्षकों को भी पेयजल किल्लत से दो-चार होना पड़ रहा है। पिछले लंबे समय से यह परेशानी बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक यहां पर एक कनेक्शन होने से ही यह दिक्कत हो रही है। इधर, सीएमओ पौड़ी डा.बीएस जगपांगी का कहना है कि खिर्सू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नया कनेक्शन लगाने को लेकर पेयजल विभाग को स्टीमेट दिया गया है। जल्द ही समस्या को दूर कर दिया जाएगा।
next post