(UK Riviewदेवप्रयाग)थाना पुलिस देवप्रयाग ने बीते 26 जून को हुई ट्रक चालक की हत्या के मामले में साथी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर किया है। पुलिस के अनुसार शराब के नशे में हुई कहासुनी के बाद साथी चालक ने ही पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कांड को अंजाम दिया था। एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को ढ़ाई हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है। 26 जून रात्रि को अगस्तमुनि से सामान छोड़कर ऋषिकेश लौट रहे ट्रक मालिक व चालक रोहित वेलिंगटन निवासी छोटा भारुवाल देहरादून का शव देवप्रयाग पेट्रोल पंप के पास पाया गया। जिसका सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी। मृतक के ममेरे भाई अनिल बड़वाल की ओर से पुलिस में दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की। थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत ने बताया कि मामले में घटनास्थल के पास होटल के सीसीटीवी में एक और व्यक्ति घटनास्थल के पास मौजूद दिखा। पुलिस ने मृतक रोहित द्वारा घटना से दो दिन पहले बतौर चालक रखे गए प्रकाश सिंह पुत्र सते सिह निवासी रब्बा तल्ला चंद्रनगर रुद्रप्रयाग को संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच शुरु की। जहां एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने दबिश देकरअभियुक्त प्रकाश को तपोवन ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में आरोपी प्रकाश ने बताया कि 26 जून को अगस्तमुनि से लौटते समय रास्ते में उसने और रोहित ने शराब पी। और देवप्रयाग में किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी व हाथापाई हो गई। कहासुनी ज्यादा बढ़ने पर उसने पत्थर से कुचलकर रोहित की हत्या कर दी। प्रकाश के बताया कि हत्या करने के बाद वह हरिद्वार चला गया और फिर वहां से हिमाचल प्रदेश में सेब के बागीचों में मजदूर बनकर काम करने लगा। इसी बीच प्रकाश ने नया मोबाइल खरीदकर अपने घर पर भी बात की। जिससे पुलिस चौकन्नी हो गई और बीते शुक्रवार को तपोवन ऋषिकेश से प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। संयुक्त टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत, एसओजी के एसआई विक्रम बिष्ट, सिपाही विवेक भट्ट, नरेश तोमर, विजय नौटियाल, दीपक व उबेदु्ल्लाह आदि शामिल रहे