देहरादून, (UK Review)। जम्मू कश्मीर पर केंद्र सरकार के बड़े फैसले को लेकर उत्तराखंड में भी जश्न का माहौल है।
वही भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने इस एतिहासिक फैसले पर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस एतिहासिक फैसल पर भाजपा प्रदेश महामंत्राी खजानदास ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी और गृह मंत्राी अमित शाह को बधाई दी। अनुच्छेद 370 हटाने के संकल्प पेश करने के बाद से ही कार्यकर्ता आम जन और कश्मीरियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। जगह-जगह दीवाली जैसा माहौल नजर आ रहा है। इस फैसले के बाद दून में भी अलर्ट जारी किया गया है। प्रमुख चौक चौराहों पर फोर्स बढ़ाई गई है। साथ ही कश्मीरी छात्रों नजर रखी जा रही है। एसपी सिटी श्वेता चौबे को प्रेमनगर क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी सीओ और थानेदारों को अपने अपने क्षेत्र में रहने के दिए निर्देश। ऋषिकेश, हरिद्वार देहरादून, उत्तरकाशी समेत अन्य क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर निकल आए और जगह-जगह आतिशबाजी कर खुशी मनाई। भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस फैसले से देश को एक सूत्र में पिरो दिया है। आम जनता की आशाओं को उन्होंने अमलीजामा पहनाकर अपने वादे को पूरा कर दृढता का संदेश पूरी दुनिया को दिया है।