उत्तराखण्ड

सचिवालय कूच कर रहे ग्राम रोजगार सेवकों को पुलिस ने रोका

देहरादून,(UK Review)हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी ग्रेड पे लागू करने की मांग को लेकर सोमवार को  ग्राम रोजगार सेवक परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर एकत्रित हुए। अपनी मांग को लेकर सचिवालय कूच करना चाहा। लेकिन पुलिस बल ने ग्राम रोजगार सेवकों को धरना स्थल से आगे नहीं बढ़ने दिया। बेरीकेट लगाकर वहीं पर रोक दिया। ग्राम रोजगार सेवक धरना स्थल की मुख्य सड़क के बाहर की प्रदर्शन करने लगे। यहां प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच सचिवालय कूच को लेकर पुलिस बल और प्रदर्शनकारियों में कहा सुनी भी हुई। लेकिन सचिवालय कूच के लिए मंजूरी के आदेश नहीं होने पर पुलिस जवानों ने ग्राम रोजगार सेवकों को धरना स्थल पर ही रोके रखा। इससे पहले सोमवार सुबह ग्राम रोजगार सेवक संगठन उत्तराखंड के बैनर तले सेवकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद नौटियाल और प्रदेश संरक्षक द्धारिका प्रसाद देवली ने कहा कि वह नरेगा में गत 12 वर्षों से काम कर रहे हैं। विषम भौगोलिक क्षेत्रों में ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। बावजूद इसके ग्राम रोजगार सेवक बेहद कम मानदेय में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों को हिमाचल की तर्ज पर ग्रेड पे 1,900 का लाभ दिया जाना चाहिए। इस दौरान संगठन ने अपनी मांग का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भी प्रेषित किया। प्रदर्शन के दौरान सुंदरमणि सेमवाल, मनमेाहन सिंह रावत, रमेश गडिया, यशपाल आर्य, विजेंद्र प्रसाद जगूड़ी, कपिल देव गंगवार, महादेव प्रसाद, विकास बड़ोनी, कैलाश चंद सहित बड़ी संख्या में ग्राम रोजगार सेवक शामिल रहे।

Related posts

अल्मोडा जनपद को महाराज ने दी 2,230.56 लाख की योजनाओं की सौगात

Anup Dhoundiyal

श्रद्धापूर्वक मनाया गया गुरु नानक देव जी का 554वां प्रकाश पर्व

Anup Dhoundiyal

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान को लेकर दिए जरूरी दिशा निर्देश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment