उत्तराखण्ड

पौड़ी जिला अस्पताल में खुला आधुनिक आईसीयू वार्ड,मरीजों को नहीं होगी परेशानी

पौड़ी:(UK Review) जिला चिकित्सालय पौड़ी में हंस फाउंडेशन की ओर से बनाये गए आईसीयू का प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उद्घाटन किया। अब मरीजों को आईसीयू के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।पहले मरीजों को आईसीयू के लिए देहरादून जाना पड़ता था, लेकिन अब नए आईसीयू की शुरुआत के बाद मरीजों को कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा। उद्घाटन करते हुए धन सिंह ने आईसीयू का निरीक्षण कर वार्ड में स्थापित उपकरण और उपचार की जानकारी हासिल की। आईसीयू को अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत बनाया गया है। उद्घाटन करते हुए  उच्च शिक्षा मंत्री डा़ धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने हंस फाउंडेशन के सहयोग से पिथौरागढ़, पौड़ी सहित चार जिलों में आईसीयू बनाए जा रहे हैं। पौड़ी में ढाई महीने के भीतर ही आईसीयू बनाकर तैयार किया है। उन्होंने कहा कि  पौड़ी में आईसीयू न होने के चलते मरीजों को देहरादून के साथ ही अन्य स्थानों की दौड़ लगानी पड़ती थी लेकिन आईसीयू बनने से मरीजों को सुविधा के साथ-साथ बेहतर इलाज मिल सकेगा। हंस फाउंडेशन के अपर निदेशक डा. जीबी राय ने कहा कि सरकार के सहयोग से आईसीयू को चलाया जाएगा। यहां पूरे स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया है। डा. जागृति भाटिया ने कहा कि यह आईसीयू अंतरराष्ट्रीय मानक, फायर, आपदा की घटना को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के उपकरण स्थापित किए गए हैं। बताया कि यहां पर कर्डियो एवं एक्सपेरेटिव आदि रोगियों का उपचार किया जाएगा। इस मौके पर विधायक पौड़ी मुकेश कोली, डीएम धीराज सिंह गब्र्याल, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, हंस फाउंडेशन के निदेशक विजय जामवाल, सीएमओ डा.बीएस जंगपांगी, सीएमएस डा.आरएस राणा, मेघना असवाल, नितिनी थपलियाल, देवेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related posts

रेल परियोजना के एडिट टनल 7 में धमाका, एक कर्मचारी की मौत

Anup Dhoundiyal

उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष बिजल्वाण के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Anup Dhoundiyal

स्पीकर अग्रवाल ने किया सैनिटाइजेशन कार्य का शुभारंभ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment