Breaking उत्तराखण्ड

रेल परियोजना के एडिट टनल 7 में धमाका, एक कर्मचारी की मौत

रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की रैंतोली में निर्माणाधीन एडिट टनल 7 पर हुए विस्फोट में एक कर्मचारी की मौत हो गई। जिससे बाद गुस्साए कर्मचारी और मजदूरों ने सुमेरपुर मेगा कंपनी कार्यालय में प्रदर्शन किया। साथ ही निर्माण कार्य रोक दिया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपया मुआवजा देने की मांग की।
रैंतोली एडिट टनल 7 पर लापरवाही के कारण हुए विस्फोट से यहां काम कर रहे एक कर्मचारी गुड्डू भिलंगवाल उम्र 40 वर्ष निवासी क्वीली की मौत हो गई। जिसकी खबर मिलते ही कर्मचारी और मजदूरों ने मेगा कंपनी कार्यालय में प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कर्मचारी मजदूरों ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की। इसके साथ ही कंपनी द्वारा बाहर निकाले गए 6 लोगों को वापस काम पर रखने की मांग की। वहीं, मजदूरों ने कहा कि विस्फोट में घायल व्यक्ति को उचित उपचार और आर्थिक सहायता दी जाए। प्रत्यक्षदर्शी अनुज भट्ट ने कहा वह दोनों टनल के अंदर काम कर रहे थे। जबकि उनके साथ गुड्डू कैप्सूल भर रहा था. साथ ही ब्लास्टिंग भी सामने रखी थी। कुछ ही देर में ब्लास्टिंग में विस्फोट हुआ और गुड्डू भिलंगवाल की मौत हो गई।
मेगा कंपनी के डीजीएम एचएन सिंह ने कहा कंपनी के नियमानुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। कंपनी पूरी तरह पीड़ित परिवार के साथ है।

Related posts

उत्तराखंड में चढ़ते पारे ने बढ़ाई बेचैनी, दस मई से होगी बारिश

News Admin

शहीद जगेन्द्र सिंह चौहान को सैनिक सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Anup Dhoundiyal

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज फिर बने दादा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment