(UK Review) देहरादून । लोक गायिका संगीता ढौंडियाल का रे मालू’ गढ़वाली गीत उत्तराखंड में धूम मचा रहा है ।लोक गायिका संगीता ढौडियाल द्वारा गाया चमोली जनपद में गाये जाने वाला इस लोग चांचरी गीत को पत्रकार व लेखक नंदकिसोर हटवाल द्वारा लिखा गया हैं। संगीता ढौंडियाल ने इस गीत को नये अंदाज में गया जो लोगों को काफी पसंद भी आया। लेकिन इस गीत में पौड़ी जनपद के राठ क्षेत्र लिए पापी मुल्क शब्द आने पर कुछ लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर विवादित करार दिया। विवाद के बाद इस चित्रगीत को संसोधित कर दुबारा यू टूयूब पर लोड़ किया गया। क्या थी विवाद की खास बजह जाने इस खास मुलाकात में।