उत्तराखण्ड

रे मालू’ गढ़वाली गीत ने उत्तराखंड में मचाई धूम

(UK Review) देहरादून । लोक गायिका संगीता ढौंडियाल का रे मालू’ गढ़वाली गीत  उत्तराखंड में धूम मचा रहा है ।लोक गायिका संगीता ढौडियाल द्वारा गाया चमोली जनपद में गाये जाने वाला इस लोग चांचरी गीत को पत्रकार व लेखक नंदकिसोर हटवाल द्वारा लिखा गया हैं। संगीता ढौंडियाल ने इस गीत को नये अंदाज में गया जो लोगों को काफी पसंद भी आया। लेकिन इस गीत में पौड़ी जनपद के राठ क्षेत्र लिए पापी मुल्क शब्द आने पर कुछ लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर विवादित करार दिया। विवाद के बाद इस चित्रगीत को संसोधित कर दुबारा यू टूयूब पर लोड़ किया गया। क्या थी विवाद की खास बजह जाने इस खास मुलाकात में।

Related posts

कौशल विकास स्टार्टअप और नवाचार पर मेगा टॉक शो आयोजित, सरकारी स्कूलों के छात्र हुए लाभान्वित

Anup Dhoundiyal

शिक्षक दिवस पर इनरव्हील क्लब दून वैली ने शिक्षकों को किया सम्मानित

Anup Dhoundiyal

शहीद हवलदार कुंदन सिंह खड़ायत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment