दिल्ली

SBI के बाद अब IDBI बैंक और OBC का लोन हुआ सस्ता, जानिए क्या है नई दरें

नई दिल्ली ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और IDBI बैंक ने विभिन्न अवधि के लोन पर ब्याज दर (MCLR) में 0.05 फीसद से 0.15 फीसद तक की कटौती की है। बैंक ने कहा है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने विभिन्न अवधियों के कर्ज पर एमसीएलआर में 0.10 फीसद तक की कटौती करने का फैसला किया है।एक साल के कर्ज की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) 0.10 फीसद घटकर अब 8.55 फीसद पर आ गई है। एक साल का MCLR मानक दर है। इसी के तहत ऑटो, पर्सनल और होम लोन के लिए ब्याज दर निर्धारित की जाती है।इसके अलावा, एक दिन से लेकर छह महीने तक की विभिन्न अवधि के लिए MCLR में 0.05 फीसद से 0.10 फीसद की कमी की गई है। नई दरें 10 अगस्त से प्रभावी होंगी।वहीं, IDBI बैंक ने एक साल की अवधि के लोन पर MCLR को 0.10 फीसद कम करके 8.95 फीसद कर दिया है। तीन महीने से तीन साल के लिए ब्याज दरों में 0.05 से 0.15 फीसद की कटौती की गई है। एक दिन और एक महीने की अवधि के लोन पर दरें अपरिवर्तित रखी गई हैं। नई दरें 12 अगस्त से लागू होंगी।

Related posts

PM पद के लिए शरद पवार ने बताए तीन उम्मीदवार, राहुल का नाम नहीं किया शामिल

News Admin

हर मोर्चे पर विफल उत्तर प्रदेश सरकार अपने विरोध में उठने वाली आवाजों का दमन करना चाहती है: सचिव मंडल

News Admin

विदेश मंत्री ने कहा पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव को तुरंत रिहा करे

News Admin

Leave a Comment