उत्तराखण्ड

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया

(UK Review)देहरादून। जिलाधिकारी सी रविशंकर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी द्वारा परेड ग्राउण्ड में आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने परेड ग्राउण्ड  में इस दौरान स्वतंत्रता  दिवस की समुचित व्यवस्थाओं हेतु अस्थायी निर्माण कार्य, श्रेणीवार सिटिंग अरैन्जमैन्ट, यातायात प्रबन्धन, सुरक्षा व्यवस्था, परेड ग्राउण्ड में आगमन (प्रवेश) और निकासी व्यवस्था इत्यादि विभिन्न पहलुओं पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को ग्राउण्ड पर सभी प्रकार के अस्थायी निर्माण कार्य, सांस्कृतिक विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियेां, सूचना विभाग को इस दौरान एलईडी व फोटोग्राफी प्रदर्शनी के साथ ही मुख्य चैराहों पर देशभक्ति गीतों के प्रसारण, खेल विभाग और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को समारोह के दौरान पुरस्कृत होने वाले महानुभवों और कार्मिकों की अद्यतन सूची सहित व्यवस्था सहित सभी तरह की तैयारियेां को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन विभागों को पूर्व की समीक्षा बैठक में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के निर्देश दिये थे वे तद्नुसार शीघ्रता से अपने कार्योे  को अच्छे से सम्पादित करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चैबे, उप निदेशक सूचना के.एस  चैहान, उपायुक्त नगर निगम सोनिया पंत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जे.एस चैहान सहित सम्बन्धित विभागांें के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।

Related posts

लघु व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देगी सरकार

Anup Dhoundiyal

फोन टैपिंग मामले में केंद्र सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, राजभवन कूच किया

Anup Dhoundiyal

राज्य के विकास व संरक्षण के लिए भू कानून जल्द लागू होगाः धामी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment