(UK Review)लैंसडौन। पर्यटक नगरी लैंसडौन मे घूमने आये हरियाणा के युवक प्रदीप को जयहरीखाल लैंसडौन के बीच वादियों मे सेल्फी लेना उस समय भारी पड़ गया । जब सेल्फी लेते हुए वह अचानक गहरी खाई मे जा गिरा जिसकी सूचना मिलने पर लैंसडौन पुलिस ने रेस्क्यू कर उसे निकाला व कैंट हॉस्पिटल लैंसडौन ले गये । बाद मे घायल प्रदीप को कोटद्वार रेफर कर दिया गया कोतवाली के उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह ने जानकारी दी कि प्रदीप को गहरी खाई में गिरने से चोट अधिक लग गई थी।
previous post