News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

यूपी सरकार ने जोशीमठ निवासी योगेन्द्र डिमरी को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया

देहरादून। उत्तर प्रदेश सरकार ने चमोली जिले के जोशीमठ निवासी लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) योगेन्द्र डिमरी को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं।
अजेंद्र ने कहा कि देश की सुरक्षा में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले लेफ्टिनेंट जनरल डिमरी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी देना उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। उल्लेखनीय है कि लेफ्टिनेंट जनरल डिमरी भारतीय सेना की मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के पद से सेवा निवृत हुए थे। लेफ्टिनेंट जनरल डिमरी ने भारतीय सेना के कई महत्वपूर्ण अभियानों में भाग लिया है। उन्हें बेहतर सैन्य सेवाओं के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल व विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किया जा चुका है।

Related posts

स्वास्थ्य मंत्री ने किया यूपी के मेडिकल व सहकारी संस्थानों का भ्रमण

Anup Dhoundiyal

व्यापारियों के धरने को पूर्व सीएम हरीश रावत और विधायक उमेश ने दिया समर्थन

Anup Dhoundiyal

सीएम ने एकता दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित रैतिक परेड में किया प्रतिभाग

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment