Breaking उत्तराखण्ड

यूपीसीएल का मानसून सीज़न में 24 घंटे बिजली देने का दावा

देहरादून। यूपीसीएल का कहना है की इस बार लोगों को मानसून के सीज़न में बिजली को लेकर ज़्यादा दिक़्कतें नहीं आयेंगी उनके द्धारा मानसून सीज़न से पहले ही तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। बताते चलें की उत्तराखंड में प्री मानसून शावर शुरू हो गया है और इसके साथ ही 21 जून तक मानसून भी पूरी तरीके से सक्रीय हो जायेगा मानसून के चलते बिजली की आपूर्ति हमेशा ही उत्तराखंड के लोगों को परेशान करती है। यूपीसीएल की माने तो इस बार कोरोना के चलते जहां सभी काम ठप्प रहे,,, वहीं उनके द्धारा इस दौरान मानसून सीज़न की तैयारियों को देखते हुए मेंटिनेंस के कार्य पूरे कर दिये गये हैं। यूपीसीएल के एमडी बी.सी.के. मिश्रा ने बताया की आंधी तूफान के कारण कुछ दिक़्कतें आई हैं लेकिन काफी कार्य पूरे कर दिये गये हैं इसके साथ ही पेड़ों की लॉपिंग का काम भी काफी हद्द तक पूरा कर दिया गया है।

Related posts

उत्तराखंड में भी बढ़े टाइगर,पीएम नरेन्द्र मोदी ने किये आंकड़े जारी

Anup Dhoundiyal

विधायक विनोद चमोली ने गिनाई केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां

Anup Dhoundiyal

पेपर लीक मामले में कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment