देहरादून। यूपीसीएल का कहना है की इस बार लोगों को मानसून के सीज़न में बिजली को लेकर ज़्यादा दिक़्कतें नहीं आयेंगी उनके द्धारा मानसून सीज़न से पहले ही तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। बताते चलें की उत्तराखंड में प्री मानसून शावर शुरू हो गया है और इसके साथ ही 21 जून तक मानसून भी पूरी तरीके से सक्रीय हो जायेगा मानसून के चलते बिजली की आपूर्ति हमेशा ही उत्तराखंड के लोगों को परेशान करती है। यूपीसीएल की माने तो इस बार कोरोना के चलते जहां सभी काम ठप्प रहे,,, वहीं उनके द्धारा इस दौरान मानसून सीज़न की तैयारियों को देखते हुए मेंटिनेंस के कार्य पूरे कर दिये गये हैं। यूपीसीएल के एमडी बी.सी.के. मिश्रा ने बताया की आंधी तूफान के कारण कुछ दिक़्कतें आई हैं लेकिन काफी कार्य पूरे कर दिये गये हैं इसके साथ ही पेड़ों की लॉपिंग का काम भी काफी हद्द तक पूरा कर दिया गया है।
previous post