Breaking उत्तराखण्ड

सरकार चला नहीं सकते तो इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे त्रिवंेद्र सिंह रावतः रविंद्र सिंह आनंद 

-राज्यपाल को चाहिए कि मुख्यमंत्री की नाकामी को देखते हुए लगाया जाए राष्ट्रपति शासन

-हाईकोर्ट मंे यह कहना कि सरकार के पास रोडवेज कर्मचारियों की तंख्वाह के लिए पैसा नहीं, बहुत ही निंदनीय

देहरादून। आमआदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि उनसे राज्य चल ही नहीं रहा है तो इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे है। श्री आनंद ने कहा कि सरकार का उच्च न्यायालय में यह कहना कि उनके पास रोडवेज कर्मचारियों की दो माह की तंख्वाह के लिए पैसे नहीं है बहुत ही निंदनीय है। ज्ञात हो कि अभी हाल ही में सरकार की ओर से 23 गाड़ियां खरीदी गई है और आरटीओ में रजिस्टर भी करवाया गया है।  यदि सरकार के पास पैसा नहीं था तो ये गाड़ियां कहां से खरीदी गई। मुख्यमंत्री जवाब दें कि क्या वे ये गाड़ियां खरीदने के बजाय कुछ गाडियां किराय पर नहीं ले सकते थे जिससे कुछ लोगांे का आमदनी का जरिया भी होता और सरकार का काम भी हो जाता। अब इतनी बड़ी खरीद के बाद मुख्यमंत्री का यह कहना कि सरकार के पास तंख्वाह देने को पैसा नहीं बात कुछ हजम नहीं हो रही है। पहले सीएम साहब दायित्वधारियों की तंख्वाह बढ़ा देते है फिर एक साथ 23 गाड़ियां खरीद लेते है इससे वे जनता को क्या बताना चाहते है। इससे साफ जाहिर होता है वे अपने निर्णय लेने की क्षमता खो चुके और उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने पद को त्याग देना चाहिए। श्री आनंद ने कहा कि यहीं पर वे राज्यपाल से भी इन बातों का संज्ञान लेते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करें।

Related posts

योजनाओं में नवाचार पर ध्यान दें अधिकारीः सीएम पुष्कर सिंह धामी

Anup Dhoundiyal

विधायक ऋतु खंडूड़ी का टिकट काटे जाने पर महिला मोर्चा ने जताई नाराजगी

Anup Dhoundiyal

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा फरार चल रहा ईनामी बदमाश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment