News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

डेंगू पर आप मुखर प्रदेश सरकार को घेरा

देहरादून। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। प्रेस मे प्रदेश संगठन सह समन्वयक डीके पाल प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया और धर्मपुर विधानसभा प्रभारी सुशील सैनी जी ने बताया कि देहरादून सहित पूरे उत्तराखंड में फैले डेंगू और सरकार की नाकामी को लेकर कल होने वाले उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय घेराव की जानकारी देते हुए.. बताया कि देहरादून नगर निगम और मेयर सुनील उनियाल गामा गहरी नींद में सोए हुए हैं और जनता अस्पताल अस्पताल व ब्लड बैंक के चक्कर काटकर निहाल हो रही है।
वहीं दूसरी तरफ पूरे उत्तराखंड में डेंगू, रहस्यमयी बुखार अपने पैर पसार रहा है और स्वास्थ्य विभाग सिर्फ खानापूर्ति करने लगा है, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी लगातार हर स्तर पर अपनी चिंता जाहिर करती आ रही है।
कल स्वास्थ्य महानिदेशक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा और उसके बाद आम आदमी पार्टी का एक डेलिगेशन माननीय राज्यपाल महोदय से भी मुलाकात का समय मांगेगा ताकि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को जल्द ठीक किया जाए एवं सरकारी उदासीनता के विरोध व जनता में भी जागरूकता अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस इस अवसर पर सुशील सैनी मोहित भट्ट, प्रीति भट्ट, सतीश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts

बड़थ्वाल कुटुम्ब स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Anup Dhoundiyal

रक्षाबन्धन : महिलाओं ने मुख्यमंत्री की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा

Anup Dhoundiyal

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव स्थगित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment