Breaking उत्तराखण्ड

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव स्थगित

श्रीनगर गढ़वाल(UK Review) । गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के मुख्य परिसर बिड़ला परिसर श्रीनगर के साथ ही विवि के पौड़ी परिसर और टिहरी परिसर में छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी है। एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विवि में छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया स्थगित होने से छात्रों का गुस्सा भड़क उठा है। आक्रोशित छात्र नेताओं ने बिड़ला परिसर मेें मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एसएन बहुगुणा का घेराव किया। जब मुख्य नियंता प्रो. अरुण बहुगुणा चुनाव संचालन समिति के सदस्यों को चुनाव कार्यालय से बाहर ले जाने लगे, तो छात्रों ने दरवाजे बंद कर दिए। बाद में व्हाट्सएप से हाईकोर्ट के आदेश की प्रति मिलने पर छात्र शांत हुए और उन्होंने समिति के सदस्यों को जाने दिया।उल्लेखनीय है कि हल्द्वानी निवासी अमित पांडे ने हेनब गढ़वाल केंद्रीय विवि में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा था कि छात्रसंघ चुनाव कराना केंद्रीय विवि की नियमावली की धारा 36 के खिलाफ है। छात्रसंघ चुनाव के बजाय छात्र परिषद का गठन किया जाना चाहिए।इस पर बीते बुधवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए गढ़वाल केंद्रीय विवि में तीन महीने के अंदर छात्र परिषद के चुनाव कराने के निर्देश दे दिए थे। इसी संदर्भ को लेकर उच्च न्यायालय के निर्णय की लिखित प्रति मिलने तक गढ़वाल विवि प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी। इससे पूर्व विद्यार्थी परिषद के सुधीर जोशी, शैलेश मलासी, ऋतांशु कंडारी, जय हो छात्र संगठन के पुष्पेंद्र पंवार, आइसा के अतुल सती, शिवानी पांडे आदि कुलपति से भी इसी संदर्भ में मिले। वार्ता में कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश का तत्काल पालन होगा।

 

Related posts

उद्यमों के लिए पर्याप्त मात्रा में विद्युत आपूर्ति व जलापूर्ति की व्यवस्था करने के मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

पीओके डॉक्यूमेंट्री सांग के निर्माता निर्देशक विजय भारद्वाज को सम्मानित किया 

Anup Dhoundiyal

न्यायालयों के निर्देशों को प्राथमिकता से लेते हुए शीघ्रता से मामलों को निस्तारित करेंः डीएम 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment