(Uk Review)पौड़ी। टैक्सी यूनियनों द्वारा बस स्टेशन की बेसमेंट पार्किंग से शुल्क लिए जाने का विरोध करने पर नगरपालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने नाराजगी जताई है। बेनाम ने कहा कि टैक्सी यूनियन, जिला प्रशासन की बैठक में पार्किंग शुल्क लिए जाने को लेकर सहमति बनी थी लेकिन अब टैक्सी यूनियन अपनी ही बातों से मुकर रहे है। कहा कि पार्किंग स्थल में कुछ अव्यवस्था है तो टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को नगरपालिका आकर वार्ता करनी चाहिए। उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा। शुक्रवार को पौड़ी में पत्रकारों से बातचीत में पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि नगरपालिका की सभी पार्किंग में खड़े वाहनों से शुल्क लिया जाता है। टैक्सी यूनियनों की जिला, पुलिस प्रशासन के साथ हुई बैठक में हर दिन 20 रूपए पार्किंग शुल्क देने पर सहमति बनी थी लेकिन अब कुछ टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी अपनी ही बात से मुकर रहे है। कहा कि 1 सितंबर से सभी वाहनों से पार्किंग शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने टैक्सी यूनियनों के पदाधिकारियों को कार्यालय में आकर समस्या बताने की भी अपील की है। बेनाम ने कहा कि नगरपालिका द्वारा जैविक व अजैविक कूड़े के निस्तारण को लेकर सभी वार्डो में कूडे़दान बनाए जा रहे है। इन कूड़ेदानों में केवल कांच व प्लास्टिक कूड़े का ही निस्तारण किया जाएगा। कुछ लोग वेबजह ही इन कूड़ेदानों का विरोध कर रहे है जोकि उचित नहीं है। कहा कि 5 सितंबर को हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति स्थल पर जागृति एवं सहभागिता धरना दिया जाएगा। जिसमें स्थानीय समस्याओं को हल करने को लेकर लोगों को जोड़ा जाएगा। इस धरने के माध्यम से लोगों को जागृत करने और साथ मिलकर शहर की समस्याओं को हल करने को लेकर कदम उठाए जाएंगे। कहा कि शहर की समस्याओं को हल करने को लेकर प्रवासी लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा।