Breaking उत्तराखण्ड

कालौंडांडा की बेटी अनुकृति ने किया नामांकन, भाजपा पर किया प्रहार, पढ़िये पूरी खबर

चुनावी प्रक्रिया के तहत हो रहे नामांकन के आखिरी दिन कालौंडांडा की बेटी अनुकृति ने भी नामांकन पर्चा भरा। नामांकन के लिये अनुकृति सैकड़ों समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंची। इसके बाद मीडिया से बातचीत में अनुकृति ने लैंसडोन के समग्र विकास का वायदा भी किया और भाजपा पर जमकर प्रहार भी किया।
चुनावी प्रक्रिया के तहत 28 जनवरी को नामांकन पर्चा करने का आखिरी दिन रहा। सो, आज दिग्गजों ने नामांकन पर्चा भरा। इस क्रम में लैंसडोन विस से कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसांई ने भी नामांकन किया।
लैंसडोन सीट पर अनुकृति का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी महंत दिलीप रावत से माना जा रहा है। यह भी माना जा रहा है कि अनुकृति के चुनाव में आने से लैंसडोन सीट पर नजदीकी मुकाबला होने के आसार बन गये हैं। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि लैंसडाउन क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद के बिना काग्रेंस की सत्ता वापसी नहीं होगी। इसलिए वे आज लैंसडाउन की जनता से उनके हिस्से का अशीर्वाद मांगने आए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार पूरे प्रदेश में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए जनता छटपटाती दिख रही है।

Related posts

उत्तरांचल प्रेस क्लब ने आयोजित किया तीजोत्सव कार्यक्रम

Anup Dhoundiyal

कैबिनेट ने कई अहम फैसलों पर लगाई अंतिम मुहर

Anup Dhoundiyal

देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल 8 से 10 नवंबर तक  

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment