Breaking उत्तराखण्ड

“आप” का गारंटी कार्ड लोगों का सुधारेगा जीवन स्तर-नेगी

शुक्रवार को आप प्रत्याशी डा राजे सिंह नेगी ने आशुतोष नगर,मायाकुंड बंगाली बस्ती,गुमानिवाला ओर रायवाला में जनसम्पर्क किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस की तरह झूठे वायदे नही करती। पार्टी का घोषणा पत्र ही उसका गारंटी कार्ड है।उत्तराखंड में सरकार बनते ही बिजली, पानी ,शिक्षा ,स्वास्थ्य की सुविधा हर प्रदेश वासी को मुफ्त दी जायेगी।बेरोजगारों को रोजगार दिलाना पार्टी का लक्ष्य है।जब तक उन्हें रोजगार नही मिलता तब तक महगाई भत्ता देकर उनके चूल्हों को जलाने का प्रंबध किया जायेगा।प्रत्येक महिला को सम्मान के साथ जीवन यापन करने की योजना को भी अमल में लाया जायेगा।उन्होंने कहा कि जनता बारी बारी से प्रदेश और ऋषिकेश में राष्ट्रीय दलों को परख चुकी है।जिसमें उनके हाथ सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है।इस बार उत्तराखंड वासियों को आम आदमी पार्टी के रूप में एक ऐसा सशक्त विकल्प मिला है जिसकी उन्हें वर्षों से तलाश थी। जन सम्पर्क करने वालों में संगठन मंत्री दिनेश असवाल, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सीता पयाल,उषा बुडाकोटी,पूजा नेगी,सुषमा राणा,सरदार निर्मल सिंह,राजेन्द्र जुगरान,चंद्रमोहन भट्ट,दिनेश कुलियाल,अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी,मनमोहन नेगी,अजय रावत,अभिषेक थापा,संदीप शर्मा प्रभात झा,अर्जुन सिंह आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे

Related posts

इंटरनेशनल संस्था की ओर से दिये गये 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स

Anup Dhoundiyal

इनकम टैक्स की कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी

Anup Dhoundiyal

ग्रामीणों की आजीव‍िका बढ़ाने के उपाय करने जरूरीः महाराज

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment