Breaking उत्तराखण्ड

सिडकुल क्षेत्र की कॉलोनी में बोरी में बंधा युवती का शव मिलने से सनसनी

-युवती एक युवक के साथ लिविंग रिलेशन में रह रही थी, युवक फरार, पुलिस तलाश में जुटी

हरिद्वार। हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के रविवार देर रात्रि एक कमरे से युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। रविवार देर रात करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सिडकुल के आईपी 2 में एक बंद कमरे से बदबू आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा खोला। कमरा खोलने पर वहां युवती का बोरे में बंद शव बरामद हुआ। सुचना मिलते ही मौके पर आलाधिकारी भी पहुंचे। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आईपी 2 के फ्लैट में मिले युवती का शव लगभग 2 दिन पुराना लग रहा है। पूछताछ में पता चला कि युवती का नाम सोनम है जो मुलतः मध्य प्रदेश की रहने वाली थी और सिडकुल की एक कंपनी में कार्य करती थी। पता चला की युवती के साथ एक युवक भी रहता था जो अभी फरार है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

Related posts

आम आदमी पार्टी ने मनाया आक्रोश दिवस, शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि 

Anup Dhoundiyal

भ्रष्टाचार के मामले में पहली बार जज को किया गया बर्खास्त

Anup Dhoundiyal

एसजेवीएन ने अखिल भारतीय कवि सम्‍मेलन का किया आयोजन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment