News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति पर हुई चर्चा

देहरादून। प्रदेश मुख्यालय देहरादून में अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के वॉर रूम ट्रेनिंग हेड द्वारा उत्तराखण्ड वॉर रूम के चेयरमैन नवीन जोशी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक मंे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम ट्रेनिंग हेड ललित मेघवंशी द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की रणनीति और ढांचे पर जानकारी देते हुए वार रूम के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कईं मुद्दों पर जनता के हितों की अनदेखी की है हमें उस पर कार्य करना है और जनता के मुद्दों को उठाना है स्तर पर उठाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग झूठ को सच कर देते है और हम लोग सच को भी जनता तक नहीं पहॅुुचा पाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में अराजकता का माहौल पैदा किया है और भाजपा अपने नाकामियों को छुपाने के लिए देष में साम्प्रदायिकता फैलाकर राज करना चाहती है। हम सबने इनका डठकर मुकाबला करना है।
वॉर रूम चेयरमैन नवीन जोशी ने पदाधिकािरयों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में चुनावों को लेकर बूथ जोड़ों भारत जोड़ों मुहिम पर सक्रियता से कार्य किया जा रहा है और भाजपा सरकार की विफलताओं को हम ध्यान में रखते हुए जमीनी स्तर तक लोगों से जुड़ने का काम कर रहे हैं साथ ही उन्होंने ट्रेनिंग में वॉर रूम के पदाधिकारियों को भाजपा द्वारा अग्निवीर योजना से हताश युवाओं और सेना में सेवा करने की इच्छा रखने वालो नौजवानों की समस्याओं को उजागर करते हुए काम करने के निर्देशित दिए। इस अवसर पर बैठक में गोपाल सिंह गड़िया, विनय कुमार, प्रवीन डोभाल, प्रवीन त्यागी, वीरेंद्र प्रधान, विनीत गुप्ता, आर्यन चैधरी, वीरेंद्र पंवार, प्रिया जायसवाल, रुहान हसनैन ,भीम सिंह करासी उपस्थित रहे।

Related posts

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

Anup Dhoundiyal

चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजा

Anup Dhoundiyal

देहरादून जिले के मालदेवता में आफत की बारिश, लोगों के घरों में भरा मलबा 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment