Breaking उत्तराखण्ड

देहरादून जिले के मालदेवता में आफत की बारिश, लोगों के घरों में भरा मलबा 

मौके पर पहुँचे काबिना मंत्री जोशी को नाराज ग्रामीणों ने जमकर खरीखोटी सुनाई

देहरादून। उत्तराखंड में प्री-मानसून बरसात ने जमकर तबाही मचाई है। गुरुवार तडक़े भारी बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली तो दूसरी ओर, भारी बारिश ने कई जगह तबाही मचाई है। देहरादून सहित प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश के बाद मलबा आने से कई सडक़ें बंद हो गई हैं। चारधाम यात्रा रूट सहित नेशनल हाईवे भी बोल्डर और मलबा आने से जगह-जगह बंद हो गए हैं। देहरादून जिले के मालदेवता में भारी बारिश से तबाही मची है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश की वजह से आए मलबे में दुकानें और घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। तबाही की सूचना पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौके पर पहुंचे। राहत व बचाव कार्यों में देरी से नाराज ग्रामीणों ने काबिना मंत्री जोशी को जमकर खरीखोटी सुनाई। समय पर बचाव कार्य व बंद मार्ग को खोलने में देरी से नाराज मंत्री जोशी ने जेई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। जोशी द्वारा ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। मालदेवता में नदी के उफान पर आने के बाद लोगों को वहां जाने से रोका जा रहा है। गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग,पौड़ी आदि जिलों में बारिश के बाद मलबा आने से यातायात प्रभावित हुआ है। राहत की बात है कि अतिवृष्टि से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

Related posts

सरनोल सुतड़ी-सरुताल बुग्याल क्षेत्र को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग, सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

Anup Dhoundiyal

इलाज कराकर लौट रहे घायल की हत्या करने वाले हमलावरों की तलाश जारी

Anup Dhoundiyal

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय दौरे पर दून पहुंचे, राज्यपाल ने किया स्वागत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment