खेल

टीम इंडिया के इस बल्‍लेबाज के पास बचे अपने आप को साबित करने के दो मौके

पोर्ट ऑफ स्‍पेन: टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर को उम्‍मीद है कि वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अगले दो मैचों में बारिश न हो, जिसके चलते वह अपनी प्रतिभा दिखाने में कामयाब हो सके। भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था। तब 13 ओवर का खेल हो सका था। इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्‍ट्रीय सीरीज खेली गई थी, जिसमें अय्यर को एक बार भी खेलने का मौका नहीं मिला। अय्यर को उम्‍मीद है कि भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच रविवार को होने वाले दूसरे वनडे में इंद्र देव परेशान नहीं करें और वह अपनी प्रतिभा साबित कर सके।दूसरे वनडे की पूर्व संध्‍या पर मीडिया से बातचीत करते हुए अय्यर ने बताया कि अगले दो वनडे उनके लिए कितने महत्‍वपूर्ण है ताकि वह अपने आप को साबित कर सके। अय्यर को एक साल बाद भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला है। उन्‍होंने कहा, ‘एक युवा होने के नाते मेरे लिए जरूरी है कि एक साल बाद टीम में वापसी की है तो अपनी जगह पक्‍की करूं। जब आपको अपनी जगह टीम में पक्‍की करनी होती है तो आपको मौकों की जरूरत होती है। मुझे महसूस होता है कि इस बार मौके मिले हैं तो उसका सर्वश्रेष्‍ठ फायदा उठा सकूं।’श्रेयस ने आगे कहा, ‘जब आप अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर खेलते हैं तो टीम के लिए हर सीरीज महत्‍वपूर्ण होती है। सभी लड़के बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेताब रहते हैं। यहां हमें बारिश के कारण नेट सेशन भी अच्‍छे से करने को नहीं मिल रहे हैं। परिस्थिति हमारा समर्थन नहीं कर रही हैं। हम सिर्फ मैदान पर जाकर अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने को बेताब हैं। टीम इंडिया में सीमित ओवर क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी है। 2019 विश्‍व कप में बाहर होना दिल टूटने वाला समय रहा, जिसके बाद अगले साल होने वाले टी20 विश्‍व कप की तैयारी पर ध्‍यान लगाया जा रहा है। इसे देखते हुए कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है और टीम की भी यही प्राथमिकता है।’इस स्थिति में अय्यर को भरोसा है कि उनके रास्‍ते में दो मौके हैं (दूसरा और तीसरा वनडे), जिसमें वह अपनी प्रतिभा साबित कर सकते हैं। युवा बल्‍लेबाज ने कहा, ‘मेरे पास दो मौके हैं, जिसका सर्वश्रेष्‍ठ फायदा उठा सकता हूं। उम्‍मीद है कि यह दोनों मैच बारिश की भेंट नहीं चढ़ेंगे।  हमें नेट प्रैक्टिस करने का मौका भी नहीं मिला और मैच खेलने से भी वंचित रहे। मैं रन बनाने के लिए बेताब हूं और भारत ए के लिए किए प्रदर्शन की लय को बरकरार रखना चाहता हूं।’मुंबई में जन्‍में बल्‍लेबाज को नंबर-4 का उपयुक्‍त दावेदार माना जा रहा है। भारतीय टीम की लंबे समय से यह समस्‍या भी रही है। इस बारे में अय्यर ने कहा, ‘यह टीम प्रबंधन का फैसला होगा कि मुझे किस क्रम पर बल्‍लेबाजी कराना है। नंबर-4 निश्चित ही खाली जगह है, लेकिन स्थिति को देखते हुए किसी भी क्रम पर बल्‍लेबाजी करनी पड़ सकती है और मैं किसी भी क्रम पर बल्‍लेबाजी के लिए तैयार हूं। मैं मिले मौकों को भुनाना चाहता हूं।’

Related posts

सेमीफाइनल का पहला मुकाबला भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच आज दोपहर से शुरू होगा।

News Admin

क्यों हुए भावुक युवराज सिंह ?

News Admin

ICC World Cup 2019: दिग्गज ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी ने कहा, टीम को नहीं बताउंगा MS Dhoni को आउट करने का फॉर्मूला

News Admin

Leave a Comment