मुंबई-6 अगस्त को पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज का निधन हुआ था। मंगलवार देर रात भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज को हार्ट अटैक आया था और एम्स में उनका निधन हो गया था। सुषमा स्वराज के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। नेता, अभिनेता, उद्योगपति, खेल जगत सहित आम लोगों ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अमिताभ बच्चन, अदनान सामी, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी सहित तमाम बॉलीवुड सितारों ने उनके साथ बिताए पलों को याद किया। वहीं उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अभिनेत्री तापसी पन्नू ने उनकी बायोपिक में काम करने की इच्छा जताई है। हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला में नजर आईं तापसी पन्नू ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि वह सुषमा स्वराज की बायोपिक में काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें यह मौका मिलता है तो वह किसी भी कीमत पर इसे हाथ से नहीं जाने देंगी। उन्होंने आगे बताया कि वह सुषमा स्वराज से काफी प्रभावित हैं और जब वह छोटी थीं और स्कूल में थीं तो सुषमा स्वराज के भाषण सुनती थीं। तापसी ने कहा कि वह सुषमा स्वराज की फैन हैं और हमेशा रहेंगी।