उत्तराखण्ड

आर्स रन का हुआ आयोजन, अभिषेक राठौर और आंचल रहे विजेता

(UK Review)देहरादून। थ्रिलजोन द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में पहली बार देहरादून स्टेडियम 6 घंटे रन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गेस्ट्स ऑफ हॉनर के रूप में बीजेपी पार्षद सतीश कश्यप और भारत फर्नीचर्स से डॉ विश्वा रमन उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने सुबह 5 बजे स्टेडियम के राउंड लगाकर रन की शुरुआत करी। योग्यता प्राप्त करने के लिए प्रतिभागियों को न्यूनतम 6 घंटे तक ट्रैक पर लगातार दौड़ना आवश्यक था।विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा की गई जिसमे 6 घंटे सोलो रन में अभिषेक राठौर और आंचल, 3 घंटे सोलो रन में ध्रुव कश्यप और शशि मेहता, 6 घंटे टीम रिले (3 सदस्यों की टीम) में बृजलाल, राजेंदर सिंह एवं माधव नौटियाल और 3 घंटे टीम रिले (2 सदस्यों की टीम) में गंभीर और नीरज सिंह विजेता रहे। इस दौड़ के बारे में बोलते हुए, ऑर्गनाइजर पीसी कुशवाहा ने कहा, “में आज यहाँ हिस्सा लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी की  परफॉरमेंस को देख बेहद खुश हूँ। 6 घंटे का स्टेडियम रन धीरज के साथ-साथ एथलीटों की मानसिक और शारीरिक क्षमताओं को भी परखता है।ऐसे कार्यक्रम उन सभी लोगों के लिए एक मंच प्रदान करते हैं, जो की दौड़ को एक एहम खेल के रूप में लेते हैं और इस तरह उन्हें अपनी सूक्ष्मता को साबित करने का मौका मिलता है। ”रन में 3 दृष्टिहीन एथलीटों अर्थात् 6 घंटे रिले में राजेंद्र सिंह नेगी और 3 घंटे रिले में गंभीर सिंह चैहान और नीरज सिंह चैहान की सक्रिय भागीदारी भी देखी गई। प्रतिभागियों में से एक, हिमानी ने कहा, “मुझे यह कार्यक्रम काफी दिलचस्प लगा और इसके माध्यम से मुझे अपनी शारीरिक क्षमता को परखने का मौका मिला। यह पहली बार था, कि मुझे इस तरह के आयोजन में भाग लेने का अवसर मिला। ”रन को ब्रावो चार्ली, ओप्प्रेस जूस एंड जॉय, सोशल मीडिया जोन, मीवा स्टूडियो, कैलाश हॉस्पिटल, डॉलफिन इंस्टिट्यूट और करेजेक्स द्वारा समर्थित किया गया। थ्रिलजोन एक ऐसा संगठन है जो मैराथन और व्यापक प्रशिक्षण के माध्यम से दौड़ने को एक एहम खेल के रूप मई बढ़ावा देता है। 

Related posts

विश्व क्षय रोग दिवस के मौके पर डॉक्टरों ने क्षय रोग को खत्म करने का किया आह्वान

Anup Dhoundiyal

रक्षाबंधन से पहले महिला समूहों को ’मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ का तोहफा

Anup Dhoundiyal

महासू देवता मंदिर: राष्ट्रपति भवन से आती है यहां नमक की भेंट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment