मनोरंजन

अभिनेता अक्षय कुमार ने वीरों के बलिदान को किया वंदन

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने सारागढ़ी दिवस पर 36 वीं सिख रेजिमेंट के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी फिल्म ‘केसरी’ का एक पोस्टर शेयर किया है। अक्षय कुमार ने हाल ही में अपना 52 वां जन्मदिन मनायाl अक्षय कुमार इन दिनों परिवार के साथ लंदन में अपना जन्मदिन मना रहे हैंl

अक्षय कुमार ने इन बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘36 वीं सिख रेजिमेंट के वीरों को मेरी श्रद्धांजलिl 10,000 के खिलाफ 21… एक बलिदान जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों और हमारे दिलों में अमिट छाप छोड़ गया हैl मेरी ओर से 36 वीं सिख रेजिमेंट के बहादुरों को श्रद्धांजलिl’ अक्षय कुमार ने हाल ही में बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित फिल्म केसरी में मुख्य भूमिका निभाई थीl

यह फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई थी और दर्शकों को पसंद आई थीl यह फिल्म ब्रिटिश भारतीय सेना के 36 वीं सिख रेजिमेंट की कहानी हैl जिनके 21 सैनिकों ने पराक्रम और वीरता का अद्वितीय प्रदर्शन किया थाl जिन्होंने 1897 में लगभग 10,000 मुस्लिम आक्रांताओं से लोहा लिया थाl इस लड़ाई को विश्व की सबसे जांबाज लड़ाई मानी जाती हैl इस लड़ाई के कारण सिख रेजिमेंट का नाम इतिहास में सदा के लिए अमर हो गयाl

अक्षय कुमार की इस फिल्म में 21 सिख सरदारों की वीरता और अदम्य साहस को इस फिल्म में बड़ी सच्चाई के साथ दिखाया गया हैंl इस फिल्म में सिखों की जीवटता को भी दर्शाया गया हैंl इस फिल्म को देखकर अंत में सभी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता हैंl अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर फिल्म पृथ्वीराज करने की घोषणा की हैंl यह फिल्म पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित हैंl

अक्षय कुमार की इस वर्ष ‘हाउसफुल 4’ और ‘गुड न्यूवेज़’ रिलीज होनेवाली हैंl अक्षय कुमार की अगले वर्ष सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम और बच्चन पांडे रिलीज होनेवाली हैं।

Related posts

करीना कपूर ने आलिया भट्ट के भाभी बनने को लेकर कहा-मैं दुनिया की सबसे खुश लड़की होउंगी

Anup Dhoundiyal

तीस महीने में टूट गई अरुणोदय सिंह और ली एल्‍टन की शादी, फैंस ने दुख जताते हुए कही ये बात

News Admin

आलिया भट्ट या अनुष्का शर्मा,जानिए कौन सा अवॉर्ड किसने जीता

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment