- (मुबंई)नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है. सेक्रेड गेम्स के फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके पहले सीजन के कई किरदार बहुत पॉप्यूलर हुए थे. इस बार भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है.इसके पहले सीजन में एक्ट्रेस सुरवीन चावला एक छोटे से रोल में नजर आईं थी. लेकिन इसके दूसरे सीजन में वो एक अहम किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. इस किरदार का नाम है ‘जोजो’.सुरवीन ने हाल ही में न्यूज एंजेंसी पीटीआई से अपने इस किरदार के बारे में खुलकर बात की और कई खुलासे भी किए. सुरवीन ने बताया कि जब वो इसकी शूटिंग कर रही थी तो वह प्रेग्नेंट थीं.उन्होंने कहा, ”मेरे लिए जोजो का किरदार निभाना काफी मुश्किल था. मैं उस समय प्रेग्नेंट थी. आप अपनी भावनाओं के अंत को तलाशने की कोशिश करते हैं लेकिन उसे हासिल नहीं कर पाते. प्रेग्नेंसी में ये आपके लिए बहुत अच्छी जगह नहीं है. कभी-कभी तो मुझे ऐसा लगता था कि मैं सेट से भाग जाऊं.”सुरवीन चावला ने आगे कहा कि वो फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं और उन पर यकीन करती हैं. उन्होंने कहा, ”अगर अनुराग मुझसे कहेंगे कि कूद जाओ तो मैं उनसे पूछूंगी कि कितनी ऊंचाई से कूदना है.”’सेक्रेड गेम्स’ के पहले सीजन में सुरवीन छोटे से किरदार में नजर आईं थी. इस पर उन्होंने कहा, ”सीजन और किरदार की लंबाई मेरे लिए महत्व नहीं रखती. मैं पूरी तरह से कॉन्फीडेंट थी कि मैं जोजो के किरदार के साथ कुछ अच्छा ही करूंगी.”