उत्तराखण्ड

प्रदेशभर में आज मनाई जा रही ईद, राज्यपाल और CMत्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी बधाई

देहरादून (UK Review)। उत्‍तराखंड में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोमवार को ईद-उल-जुहा के मौके पर मस्जिदों में नमाज पढ़ी और एक दूसरे को मुबारक बाद देकर खुशी का इजहार किया। नमाज के बाद सभी लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक बाद दी। विकासनगर बाजार में जामा मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ी गई। हरिद्वार के भेल सेक्टर 1 स्थित मस्जिद पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद-उल-जुहा की नमाज अदा की। वहीं,  राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों विशेषकर मुस्लिम समुदाय को ईद-उल-जुहा की शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में राज्यपाल ने कहा कि ईद-उल-जुहा त्याग, बलिदान व ईश्वर के प्रति समर्पण का त्यौहार है। यह मानव कल्याण व जरूरतमंदों की सहायता की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने संदेश में कहा कि यह त्यौहार हमारी संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने के साथ ही एकता व अखंडता को मजबूत करेगा। उन्होंने सभी से भाईजारे एवं सौहार्द के इस त्यौहार को आपसी सद्भाव से मनाने की अपील की है। पुलिस ने बकरीद के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्ट किए जाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। थानेदार से लेकर एसपी ट्रैफिक तक रूट डायवर्जन के दौरान मौके पर मौजूद रहें। ताकि जाम और दूसरी अव्यवस्थाएं न बनने पाएं। इसके अलावा उन्होंने आम लोगों से भी बकरीद के दिन ईदगाह से लगे क्षेत्रों में ट्रैफिक प्लान देखकर आवाजाही करने की अपील की। कहा कि ईदगाह को जाने वाले मार्गों के बजाय वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।

 

Related posts

प्रमेन्द्र डोबाल ने एसपी चमोली की कमान संभाली

Anup Dhoundiyal

न्यून मतदाता प्रतिशत बूथ दीपनगर में सीडीओ ने आयोजित की महिला चौपाल

Anup Dhoundiyal

फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेता समिति का प्रतिनिधिमंडल स्पीकर अग्रवाल से मिला

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment