देहरादून(UK Review) सावन के अंतिम सोमवार पर हर जगह भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु भक्तों, कांवरियों का हुजूम उमड़ पड़ा है।देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर, पौड़ी जनपद के नीलकंठ महादेव मंदिर के साथ ही हरिद्वार सहित सभी जिलों में शिवालयों में भक्तों की जलाभिषेक के लिए सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई। सावन के चौथे सोमवार को नीलकंठ महादेव मंदिर में तो बीती रात से ही लोग कतारों में खड़े होने लगे थे। रात बारह बजे से जलाभिषेक शुरू हुआ, जो निरंतर जारी है।रुड़की शहर के सिविल लाइंस स्थित प्रसिद्ध श्री सिद्धेश्वर महादेव शिव मंदिर, नहर किनारे स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, सब्जी मंडी चौक स्थित शिव-हनुमान मंदिर, रामनगर स्थित श्रीराम मंदिर एवं शिव चौक मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भगवान शिव की आराधना की।इसके अलावा भक्तों की ओर से घरों में भी भगवान शिव की विशेष पूजन किया जा रहा है। सावन के सोमवार पर मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने के कारण मंदिर भगवान शिव के जयकारों से गूंज रहे हैं।