(UK Review)ऋषिकेश-देहरादून बाईपास मार्ग पर एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने पहले तो विक्रम को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद एसडीएम की कार को भी टक्कर मार दी। घटना में एसडीएम और नाजीर सहित विक्रम सवार आठ लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और एसडीएम को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया। वहीं, अन्य घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को एम्स रेफर कर दिया है।बुधवार को विक्रम संख्या यूके 07टीसी 1653 सवारी भरकर ऋषिकेश आ रहा था। इनके ठीक पीछे ऋषिकेश तहसील के नाजीर सुनील भट्ट अपनी कार यूके07डीएफ 7996 पर एसडीएम प्रेमलाल को लेकर आ रहे थे। तभी ऋषिकेश से देहरादून जा रही तेज रफ्तार कार संख्या यूके07डीजे 8724 ने काली मंदिर के समीप विक्रम को जोरदार टक्कर मार दी। इससे विक्रम हाईवे किनारे लगी रेलिंग पर पिछले हिस्से से चढ़ गया।विक्रम चालक को छोड़कर बाकी सवारी बुरी तरह घायल हो गईं। इसके बाद उक्त कार ने एसडीएम सवार कार को भी जोरदार टक्कर मार दी। इसमें कार चालक व तहसील ऋषिकेश नाजीर सहित एसडीएम भी घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और एसडीएम को पुलिस की गाड़ी से एम्स तथा अन्य घायलों को एंबुलेंस के जरिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है। वहीं, सब इंस्पेक्टर दिनेश चमोली ने बताया कि मामला तेज रफ्तार तथा लापरवाही से वाहन चलाने से जुड़ा है। फिलहाल इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर एसडीएम के वाहन और विक्रम सवारों को मारी टक्कर, आठ घायल
previous post