(UK Review)कोटद्वार। मंगलवार शाम को देहरादून निवासी एक व्यक्ति की हत्या के मामले में एसटीएफ और साइबर एक्सपर्ट की टीम ने कोटद्वार पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुर्पद कर दिया।बीते मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े 3 बजे केशव विहार सेवलाकला चन्द्रबनी, थाना पटेल नगर देहरादून निवासी 43 वर्षीय शेखर चन्द्र ढौंडियाल आरटीओ ऑफिस के पीछे सिम्बलचौड़ में शिव केबल नेटवर्क कार्यालय के बाहर फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे। शिव केबल नेटवर्क के कर्मचारियों ने गंभीर हालत में शेखर चन्द्र को राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मंगलवार सांय से ही पुलिस की अलग-अलग टीमें जांच में लगी हैं। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो फुटेज में एक युवक शेखर पर फायरिंग करते हुए दिखाई दिया। युवक की तलाश में पुलिस की टीमें जगह-जगह भेजी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि घटना की जांच के लिए देहरादून से एसटीएफ और साइबर एक्सपर्ट की टीम आ गई है। टीमें अपने स्तर से जांच में लगी हैं। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई यतीश चन्द्र ढौंडियाल पुत्र रमेश चन्द्र ढौंडियाल की तहरीर के आधार पर दो अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।