उत्तराखण्ड

महिला को 19 किमी कुर्सी के सहारे पहुंचाया अस्पताल

(UK Review)गोपेश्वर। चमोली जिले में निजमूला घाटी में सड़क अवरुद्ध होने के कारण मरीज को कुर्सी पर मीलों पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाया गया। दो दिन पूर्व बिरही निजमूला मोटर मार्ग गाडी गांव के पास अवरुद्ध हो गया था। लोनिवि ने अभी तक सड़क की मरम्मत को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। निजमूला व पगना मं भी सड़क अवरुद्ध है। यहां पर सडक पीएमजीएसवाई के पास है।सड़क बंद होने से मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में दिक्कतें हो रही है। ईराणी गांव की सप्तरी देवी पत्नी कुंवर सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई। पहले तो ग्रामीण इस महिला को ईराणी से सात किमी पैदल कुर्सी की पालकी पर लाए। पगना में सड़क खराब होने के बाद यहां से 12 किमी पैदल ही कुर्सी पर गाडी गांव तक लाया गया। यहां से वाहन के जरिए महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। महिला को अस्पताल लाने वाले ईराणी गांव के राकेश सिंह, दिनेश सिंह, हीरा सिंह, सोहन सिंह, देव सिंह, जयपाल सिंह का कहना है कि निजमूला ईराणी सड़क बरसात के दौरान कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। विभाग व प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली जा रही है। जिससे ग्रामीणों को खासकर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में दिक्कतें हो रही है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने किया ”अपणि सरकार” एवं उन्नति पोर्टल का उद्घाटन

Anup Dhoundiyal

यूकेडी सैनिक प्रकोष्ठ का गठन, चंद्र मोहन गड़िया बने प्रकोष्ठ के अध्यक्ष

Anup Dhoundiyal

डीआईटी में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं तकनीकी उत्सव संपन्न

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment