ऋषिकेश (UK Review )नगर निगम ऋषिकेश में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े धूम धाम से मनाया गया। नगर निगम ऋषिकेश में महापौर अनीता ममगाईं ने तिरंगा फहराकर देश पर जान देने वाले शहीदों को याद किया। आजादी की वर्षगांठ पर महापौर अनीता ममगाईं ने तिरंगा फहराया और प्रदेशवासी, क्षेत्रवासियों लोगों को शुभकामनाएं दी। साथ ही रक्षाबंधन की भी उन्होंने सभी को बधाई दी।उन्होंने कहा कि 15 अगस्त हमेशा हमारे लिए इतना खास रहा है कि एक दिन जब हम अपने देश की सारी महिमा याद करते हैं क्योंकि हम संघर्ष, विद्रोह और भारतीय स्वतंत्रता से लड़ने वाले भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों को याद करते हैं। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के लिए हुए राज्य आंदोलन के सभी शहीदों तथा आंदोलनकारियों को भी शत-शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उन शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाकर भारत माता की सेवा में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। सुबह नगर निगम ऋषिकेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें स्कूलों के बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी