देहरादून, (UK Review)।राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तिरंगा फहराकर देश पर जान देने वाले शहीदों को याद किया। आजादी की वर्षगांठ पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तिरंगा फहराया और राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी। साथ ही रक्षाबंधन की भी उन्होंने सभी को बधाई दी। इस दौरान सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों और सैन्य व अर्द्धसैन्य बल के शहीद जवानों को नमन किया। उन्होंने कहा उत्तराखंड देवभूमि ही नहीं, वीरभूमि भी है। उन्होंने घोषणा की कि सभी रिक्त सरकारी पदों पर समयबद्ध तरीके से भर्ती की जाएगी। साथ ही संविधा कर्मी के लिए अधिमान अंक की व्यवस्था होगी। कहा, महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने लिए सरकार मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना शुरू करने जा रही है। सीएम ने कहा कि सरकार, वृद्ध व्यक्तियों की देखभाल के लिए कानून लाने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना के तहत 25 बच्चों को सभी कोर्सेज में 50 प्रतिशत फीस की स्कॉलरशिप देगी। सीएम ने कहा कि देश को जानो योजना के तहत कक्षा 10वीं के टॉप 25 रैंकर्स को भारत भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही कहा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आश्रम पद्धति के छत्रों के भोजन भत्ते में 15 सौ रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। सीएम ने कहा, उत्तराखंड के समस्त स्कूलों में 2022 तक फर्नीचर से लेकर कंप्यूटर लैब की व्यवस्था कर दी जाएगी। सीएम ने कहा 2020 तक प्रदेश की समस्त प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को कंप्यूटरीकृत किया जाएगा वहीं, उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
प्रथामिक विद्यालय हर्रावाला में पार्षद विनोद कुमार ने फहराया तिरंगा
देहरादून । राजकीय प्रथामिक विद्यालय हर्रावाला देहरादून में आज हर्रावाला पार्षद विनोद कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद पार्षद विनोद कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि 15 अगस्त हमेशा हमारे लिए इतना खास रहा है कि एक दिन जब हम अपने देश की सारी महिमा याद करते हैं क्योंकि हम संघर्ष, विद्रोह और भारतीय स्वतंत्रता से लड़ने वाले भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों को याद करते हैं।इस दौरान स्कूल के छात्रों ने प्रभातफेरी निकली गई। जिसमें छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं भी शामिल हुईं।