देहरादून: देवप्रयाग ब्लॉक के श्रीकोट माल्डा से एनसीसी अकादमी को पौड़ी शिफ्ट किए जाने के विरोध में स्थानीय लोग गुरुवार को देहरादून स्थित राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया।जिस वजह से पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। बाद में पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन में भेज दिया।स्थानीय लोगों ने इससे पहले देवप्रयाग में राज्य सरकार के इस फैसले के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया था, लेकिन जब उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने देहरादून स्थित राजभवन के सामने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।प्रदर्शनकारियों को कहना है कि राज्य सरकार ने एनसीसी अकादमी को पौड़ी में शिफ्ट करके युवाओं को धोखा दिया है. सरकार को क्षेत्रवाद से उठकर इस मामले में निष्पक्ष निर्णय लेना चाहिए।बता दें कि साल 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने श्रीकोट माल्डा में एनसीसी अकादमी का शिलान्यास किया गया था, लेकिन बीते दिनों पौड़ी में आयोजित कैबिनेट बैठक में इस संस्थान को पौड़ी के सितौनस्यूं पट्टी के देवार में स्थापित किए जाने की घोषणा कर दी गई थी।