उत्तराखण्ड

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून, (UK Review)। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज भी ऐसा लगता है कि अटल जी हमारे बीच में हैं। उनका राजनीतिक जीवन दर्शन, हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने जिस विचारधारा के साथ कार्य किया, उसका अनुसरण कर हमें आगे बढ़ना होगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धेय अटल के प्रति युवाओं का विशेष प्रेम था। कार्य करने की शैली एवं शालीनता के कारण भारतीय राजनीति में अटलजी का अलग स्थान रहा है। उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही, उत्तराखंड राज्य गठन की मंजूरी भी अटलजी ने ही दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के उत्तराखंड भ्रमण की स्मृतियों को साझा किया मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धेय अटल के प्रति युवाओं का विशेष प्रेम था। कार्य करने की शैली एवं शालीनता के कारण भारतीय राजनीति में अटलजी का अलग स्थान रहा है। उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही, उत्तराखंड राज्य गठन की मंजूरी भी अटलजी ने ही दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के उत्तराखंड भ्रमण की स्मृतियों को साझा किया।इस दौरान उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, विधायक खजान दास,  गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, भाजपा के महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, अनिल गोयल आदि उपस्थित थे।

 

Related posts

पहाड़ो मे जमकर बर्फबारी,चारधाम की पहाड़ियों में हुआ हिमपात

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड में बीजेपी जीत की लगाएगी जीत की हैट्रिकः आशा नौटियाल

Anup Dhoundiyal

100 साल का अनुभव समेट दुनियां को अलविदा कह गईं मूसी देवी

News Admin

Leave a Comment