उत्तराखण्ड

गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के 168 जवान भारतीय थल सेना में हुए शामिल

(UK Review)लैंसडौन,कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा ये ङ्क्षजदगी है कौम की तू कौम पर लुटाए जा…’ सेना गीत की स्वर लहरियों के बीच गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के 168 जवान देश की आन-बान-शान की हर कीमत पर रक्षा करने की कसम ग्रहण करके भारतीय थल सेना में शामिल हो गए। गढ़वाल राइफल रेजिमेंट सेंटर लैंसडौन के भवानी दत्त जोशी अशोक चक्र परेड ग्राउंड में सेना के लिए तैयार जांबाज रिक्रूट जब कदम से कदम चलते हुए अपनी 34 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण को पूरा कर पसिंग आउट परेड़ मे शामिल हो चल रहे थे तो पूरा परेड ग्राउंड भारत माता की जय के गगन भेदी नरों से गुंज रहा था। मंजर था गढ़वाल राइफल रेजिमेन्ट के 168 रिक्रूटो के पसिंग आउट परेड़ का, परेड़ की सलामी लेने पहुंचे मुख्य अतिथि समीक्षा अधिकारी मेजर जरनल गजेंद्र सिंह अति विशिष्ट सेवा मेडल ने कहा कि इन जवानों को देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हुए अपने कर्तव्य का पालन करना है व हर विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए देश के स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए तैयार रहना है ।सेना का अभिन्न अंग बनाने पर इनके माता पिता को मेजर जरनल गजेंद्र ने शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर इन जवानों को प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत भी किया गया , राइफल मैन प्रमोद सिंह को स्वर्ण पदक दिया गया तो राइफल मैन दिगपाल सिंह को रजत पदक व राइफल मैन अमन बिष्ट को कांस्य पदक से पुरस्कृत किये गये। ड्रिल मे राइफ़ल मैन शंकर सिंह राणा ,फायरिंग में कैलाश सिंह, फिजिकल मे राहुल सिंह को पुरस्कृत किये गए। वहीं उत्तम प्रिशिक्षक के लिये नायक शेलेन्द्र दत्त , सूबेदार हरीश सिंह, व चैंपियनशिप बैनर के लिये सुबेदार जयमेंदर सिंह को पुरस्कार देकर समानित किया गया। राष्ट्रीय ध्वज टोली मे सूबेदारभूपेंद्र सिंह, नायक सूबेदार राहुल रोडियाल, नायक भावेश सिंह, ध्यान सिंह, विजयेंद्र सिंह आदि मुख्य रूप से थे। कार्यक्रम मे सैन्य अधिकारियों समेत भारी संख्या मे लोग आए थे।

Related posts

भाजपा प्रदेश कार्यालय पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई

Anup Dhoundiyal

सीएम तीरथ के निर्देश पर सूचना निदेशालय में हुआ टीकाकरण का आयोजन

Anup Dhoundiyal

काफिला रोक, लोगों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment