उत्तराखण्ड

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए संदीप थापा को नम आखों से दी अंतिम विदाई

विकासनगर, (UK Review)। राजौरी के नौशेरा सैक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए संदीप थापा को रविवार को पौड़वाला राजावाला में हजारों लोगों ने भारत माता की जय के नारों के बीच अंतिम विदाई दी। जब रोते बिलखते परिजनों ने शहीद के अंतिम दर्शन किए तो सबकी आंखें नम हो गयी। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजावाला आकर शहीद को सलामी देकर श्रद्धाजंलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने विकासनगर, जेएनएन। राजौरी के नौशेरा सैक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए संदीप थापा को रविवार को पौड़वाला राजावाला में हजारों लोगों ने भारत माता की जय के नारों के बीच अंतिम विदाई दी। जब रोते बिलखते परिजनों ने शहीद के अंतिम दर्शन किए तो सबकी आंखें नम हो गयी। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजावाला आकर शहीद को सलामी देकर श्रद्धाजंलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा सीमा की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले युवा संदीप के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। अंतिम विदाई के समय क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों समेत आसपास के गांव शहरों से आए हजारों लोग मौजूद रहे। उधर शहीद के सम्मान में सेलाकुई व्यापार मंडल के आहवान पर बाजार बंद रखा गया।कहा सीमा की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले युवा संदीप के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। अंतिम विदाई के समय क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों समेत आसपास के गांव शहरों से आए हजारों लोग मौजूद रहे। उधर शहीद के सम्मान में सेलाकुई व्यापार मंडल के आहवान पर बाजार बंद रखा गया।

Related posts

मिस्टर एवं मिस वेनम में युवाओं ने स्टेज पर बिखेरे जलवे

Anup Dhoundiyal

चार मंजिला भवन को सील करने पंहुची टीम, विरोध में उतरे व्यापारी

Anup Dhoundiyal

मसूरी पालिका बनी घोटालों का अड्डाः नवीन पिरशाली

Anup Dhoundiyal