(UK Review)घनसाली। घनसाली विधायक ने बासर पट्टी के थालाधार में जनता मिलन कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्या सुनी। विधायक ने क्षेत्र के लोगों को समस्याओं निस्तारण का आश्वासन दिया।
घनसाली विधायक शाक्तिलाल शाह ने घनसाली के बासर पट्टी के थालाधार में जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने विधायक से थालाधार में खेल मैदान निमार्ण करने के साथ पशु सेवा केंद्र अमरसर में डॉक्टर की नियुक्ति की मांग की है। ग्रामीणों का कहना था अमरसर में पशु डॉक्टर न होने क्षेत्र के लोगों अपने पशुओं की दवा के चमियाला जाना पड़ता है। ग्रामीण विक्रम असवाल, गजेंद्र असवाल आदि ने बासर सिंचाई नहर की मरम्मत एवं विस्तार की मांग विधायक के सामने रखी। विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की बात कही। इस मौके पर राज्य मंत्री अब्बल सिंह बिष्ट, मंडलध्यक्ष आनंद बिष्ट, रामकुमार कठैत, धूम सिंह जखेड़ी, रुकम लाल राही, मीणा नेगी आदि मौजूद थे।
previous post
next post