उत्तराखण्ड

लामबगड़ बदरीनाथ हाईवे खुला

(UK Review)चमोली । लामबगड़ में बाधित बदरीनाथ हाईवे मंगलवार को सुबह आठ बजे खुल गया। सड़क खुलते ही 500 से अधिक यात्री बदरीनाथ दर्शन के लिये निकल पड़े। बदरीनाथ हाईवे पिछले दिनों से भारी वर्षा और पहाड़ियों से आ रहे मलबे के कारण जगह जगह पर बाधित हो रहा था। जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। सोमवार को लामबगड़ में हाईवे कुछ देर खुला था पर फिर बाधित हो गया था। सोमवार की सांय लामबगड़ में सड़क बंद हो गयी थी। मंगलवार को सुबह से ही बीआरओ के मजदूरों और मशीनों से हाईवे सुबह 8 बजे यातायात के लिये खोल दिया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया कि हाईवे खुल गया है। यात्री कुशलता से बदरीनाथ की यात्रा पर जा रहे हैं। जिले में मंगलवार तक 39 ग्रामीण लिंक मार्ग बाधित रहे, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। इन इलाकों में कुकिंग गैस नहीं पहुंच पा रही है। रोपा के मदन सिंह ने बताया कि आपदा से सड़क और पहुंच मार्ग टूटे हैं घरेलू गैस नहीं पहुंच रही है। नैल के कुंवर सिंह , देवेश्वरी ने भी ऐसी ही परेशानी बतायी। जहां सड़क टूटी हैं वहां जरूरत की अन्य सामाग्री भी नहीं सप्लाई हो पा रही है। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी किशोरी लाल ने बताया कि सरकारी गोदामों में चावल आटा का पर्याप्त किया भंडारण किया गया है ।

Related posts

फाउंडेशन ने की उत्तरकाशी में रूद्राक्ष वन विकसित करने की घोषणा की

Anup Dhoundiyal

अध्यक्ष इंडियन ऑयल ने कारगिल युद्ध के शहीदों  के परिवारों को सम्मानित किया

Anup Dhoundiyal

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ CBI ने केस किया दर्ज

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment