टिहरी(UK Review)नरेंद्र नगर के विधायक और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने भरपूर पट्टी के मसूड़, पुंडोरी, दनाड़ा, पाली, मुडिगांव, पजैगांव और सिमस्वाड़ा गांव का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने इन गांवों में विभिन्न योजनाओं व स्कूलों के लिए 40 लाख की विधायक निधि देने की घोषणा भी की। मंगलवार को काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने भरपूर पट्टी के विभिन्न गांवों की समस्याओं को सुना। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निदान का भरोसा दिलाया। मंत्री उनिया ने कहा कि उनका पूरा प्रयास ग्रामीण विकास पर है। गांव में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क उनकी प्राथमिकताओं में है। जिसके लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि हर हाल में गांव के विकास पर पहल की जायेगी। मौके पर मौजूद विभागों को उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिये। इस मौके पर महेंद्र गुसांई, हर्षपाल, बांके लाल पांडे, महिपाल सजवाण, शरद तड़ियाल, नरेंद्र सिंह, इतवार सिंह, अरविंद सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
previous post
next post