चमोली (UK Review) देवाल विकास खंड के खेता मानमती गांव निवासी एक व्यक्ति को जंगली भालू ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व राजस्व पुलिस को दी है। वन विभाग व राजस्व पुलिस की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।गांव के सामजिक कार्यक्रता खिलाप सिंह ने बताया है कि मंगलवार को खेता मानमती भौरीयाबगड़ निवासी चंदन राम उम्र 35 वर्ष पुत्र जस राम सुबह अपने पशुओं को चुगान के लिए जंगल ले गया था। लगभग एक बजे भौरयाबगड़ के जंगल में अचानक भालू ने चंदन राम पर हमला कर दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गर्इ है। वन दरोगा जमन सिंह रावत ने बताया है कि सूचना मिली है मौके पर टीम रवाना हो गई है।
previous post